DSSSB PRT PART B MCQ IN HINDI QUESTIONS WITH ANSWERS
Question 1. बच्चे की जिज्ञासा शांत करनी चाहिए-
(a) जब शिक्षक फुर्सत मे हो!
(b) जब विद्यार्थी फुर्सत मे हो!
(c) कुछ समय के पश्चात
(d) तत्काल जब विद्यार्थी द्वारा जिज्ञासा की गई है!
Question 2. संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी है!* यह कथन-
(a) मानसिक विकास है!
(b) शारीरिक विकास है!
(c) ध्यान का विकास है!
(d) भाषा का विकास है!
Question 3. बालक अपने व्यवहार की सामाजिक स्वीकृति जिस अवस्था मे चाहता है, वह अवस्था है-
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रोढ़ावस्था
Question 4. 6 से 10 वर्ष की अवस्था मे बालक रूचि लेना प्रारम्भ करते है-
(a) धर्म मे
(b) मानव शरीर मे
(c) यौन संबंधो मे
(d) विद्यालय मे
Question 5. एक बच्चा कक्षा मे प्राय: प्रश्न पूछता है, उचित रूप मे इसका अर्थ है कि-
(a) वह शरारती है!
(b) वह अधिक जिज्ञासु है!
(c) वह असामान्य है!
(d) वह प्रतिभाशाली है!
Question 6. विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है* यह विचार किससे संबंधित है-
(a) एकीकरण का सिद्धांत
(b) अंत:क्रिया का सिध्दांत
(c) अंत:संबंध का सिध्दांत
(d) निरंतरता का सिध्दांत
Question 7. जीवन का सर्वाधिक कठिन काल माना जाता है-
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रोढ़ावस्था
Question 8. बच्चो मे नैतिकता की स्थापना के लिए सर्वोत्तम मार्ग है-
(a) उन्हे धार्मिक पुस्तके पढ़ाना!
(b) शिक्षक का आदर्श रूप मे व्यवहार करना!
(c) उनका मूल्य शिक्षा पर मूल्यांकन करना!
(d) उन्हे प्रातःकालीन सभा मे उपदेश देना!
Question 9. निम्नलिखित मे से किस अवस्था मे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते है-
(a) पूर्व बाल्यावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रोढ़ावस्था
Question 10. उत्तर बाल्यावस्था मे बालक भौतिक वस्तुओ के किस आवश्यक तत्व मे परिवर्तन समझने लगते है-
(a) द्रव्यमान
(b) द्रव्यमान और संख्या
(c) संख्या व क्षेत्र
(d) द्रव्यमान, संख्या व क्षेत्र
Question 11. सबसे अधिक गहन व जटिल सामाजिकरण काल है-
(a) किशोरावस्था के दौरान
(b) पूर्व बाल्यावस्था के दौरान
(c) प्रौढ़ावस्था के दौरान
(d) व्यक्ति के पूरे जीवन मे
Question 12. मानवीय मूल्यो जो प्रकृति मे सार्वत्रिक है, के विकास का अर्थ है-
(a) मतारोपण
(b) अंगीकरण
(c) अनुकरण
(d) अभिव्यक्ति
Question 13. नवजात शिशु स्वयं को किस प्रकार के खेल मे सम्मिलित करते है-
(a) सहकारी खेल
(b) समानांतर खेल
(c) साहचर्य खेल
(d) इंद्रीय व गत्यात्मक खेल
Question 14. विकास के संदर्भ मे निम्न मे से कौन-सा कथन सत्य नही है-
(a) विकास की प्रत्येक अवस्था के अपने खतरे है!
(b) विकास उकसाने/बढावा देने से नही होता है!
(c) विकास सांस्कृतिक परिवर्तनो से प्रभावित होता है!
(d) विकास की प्रत्येक अवस्था की अपनी विशेषता होती है!
Question 15. प्रतिबिंब, अवधारणा, प्रतीक एवं संकेत, भाषा, शारीरिक क्रिया और मानसिक क्रिया अंतर्निहित है-
(a) अनुकूलन
(b) प्रेरक पेशी विकास
(c) समस्या समाधान
(d) विचारात्मक प्रक्रिया
ANSWER KEY
DSSSB PRT PART B MCQ ANSWER | ||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
1.(D) | 2.(A) | 3.(C) | 4.(D) | 5.(B) | 6.(D) | 7.(C) | 8.(B) | 9.(C) | ||||
10.(D) | 11.(A) | 12.(D) | 13.(D) | 14.(B) | 15.(D) |
No Comment
You can post first response comment.