General Awareness Questions For Computer Science
Question 1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
(A) वॉन न्यूमेन
(B) जे एस किल्बी
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
(A) ATARIS
(B) ENIAC
(C) TANDY
(D) NOVELLA
Question 3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
(A) 1949
(B) 1951
(C) 1946
(D) 1947
Question 4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
(A) 1977
(B) 2000
(C) 1955
(D) 1960
Question 5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
(A) गणना करनेवाला
(B) संगणक
(C) हिसाब लगानेवाला
(D) परिगणक
Question 6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 दिसम्बर
(B) 14 दिसम्बर
(C) 22 दिसम्बर
(D) 2 दिसम्बर
Question 7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Central Processing Unit
(B) Central Problem Unit
(C) Central Processing Union
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
(A) Google
(B) Yahoo
(C) Baidu
(D) Wolfram Alpha
Question 9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
(A) माऊस
(B) कीबोर्ड
(C) स्कैनर
(D) इनमें से सभी
Question 10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 बाइट
(B) 1024 मेगाबाइट
(C) 1024 गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB
Question 12. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB
Question 13. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
(A) क्रोमियम से
(B) आयरन औकसाइड से
(C) सिल्वर से
(D) सिलिकॉन से
Question 14. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
(A) higher text transfer protocol
(B) higher transfer tex protocol
(C) hybrid text transfer protocol
(D) hyper text transfer protocol
Question 15. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौनसी होती है ?
(A) बेसिक
(B) जावा
(C) लोगो
(D) पायलट
Question 16. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटासा होता है, क्या कहलाता है ?
(A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(B) नोटबुक कंप्यूटर
(C) वर्कस्टेशन
(D) पी. डी. ए.
Question 17. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
(A) मशीन से निम्नस्तर तक
(B) निम्नस्तर से उच्च स्तर तक
(C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
(D) कोडांतरण से मशीन तक
Question 18. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
(A) एक प्रोसेसर द्वारा
(B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
(C) बिना किसी प्रोसेसर के
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 19. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
(A) बबल मेमोरीज
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) सी डी–रोम
(D) कोर मेमोरीज
Question 20. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
(A) माइक्रो
(B) प्रोसेसर
(C) आउटपुट
(D) अर्थमैटिक/लॉजिक
Question 21. CPU के ALU में होते हैं ?
(A) RAM स्पेस
(B) रजिस्टर
(C) बाइट स्पेस
(D) इनमें से सभी
Question 22. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
(A) डिस्क यूनिट
(B) मोडम
(C) ALU
(D) कंट्रोल यूनिट
Question 23. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
(A) प्रोसेसर
(B) इनपुट डिवाइस
(C) प्रोग्राम
(D) प्रोटेक्टर
Question 24. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
(A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
(B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 25. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) ALU
(C) मेमोरी यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 26. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
(A) डेटा डिलीट करता है
(B) इनवाइस बनाता है
(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 27. निम्न में से कौनसा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
(A) डाटा को प्रोसैस करना
(B) टैक्सट को स्कैन करना
(C) इनपुट को स्वीकार करना
(D) डाटा को स्टोर करना
Question 28. परिचालन सम्पन्न करता है ?
(A) एल्गोरिद्म
(B) अर्थमैटिक
(C) ASCII
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 29. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
(A) मदरबोर्ड
(B) मेमोरी
(C) CPU
(D) RAM
Question 30. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौनसा कार्य नहीं करता है ?
(A) प्रोसैसिंग
(B) अंडरस्टैंडिंग
(C) इंप्यूटिंग
(D) आउटपुटिंग
Question 31. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
(A) इनटेल
(B) विशेष कार्य कार्ड
(C) RAM
(D) CPU
Question 32. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रोचिप
(C) मॅक्रोचिप
(D) सभी कथन सत्य है
Question 33. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
(A) मेमोरी
(B) डाटा
(C) आउटपुट
(D) इनपुट
Question 34. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
(A) मेमोरी द्वारा
(B) सी पी यू द्वारा
(C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
(D) पेरिफेरल्स द्वारा
Question 35. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?
(A) आउटपुट
(B) प्रोसेस
(C) इनपुट
(D) सभी
Question 36. सी पी यू का मुख्य घटक है ?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) मेमोरी
(C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
(D) ये सभी
Question 37. कंप्यूटर की क्षमता है ?
(A) निम्न
(B) उच्च
(C) सीमित
(D) असीमित
Question 38. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
(A) मानव
(B) कृत्रिम
(C) शुद्ध
(D) अन्य
Question 39. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
(A) सामान्य
(B) उच्च
(C) निम्न
(D) औसत
Question 40. मानवमन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?
(A) कंप्यूटर
(B) मानवमन
(C) दोनों में बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 41. E.D.P क्या है ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
(B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
(C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
(D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
Question 42. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?
(A) डेटा को
(B) संख्याओं को
(C) एकत्रित डेटा को
(D) ये सभी
Question 43. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
(A) चिन्ह को
(B) संख्या को
(C) दी गई सूचनाओं को
(D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
Question 44. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) मेमोरी
(B) स्टोरेज
(C) सी पी यू
(D) इनपुटआउटपुट यूनिट
Question 45. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?
(A) एल्गोरिथ्म
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) कैलक्युलेशन्स
Question 46. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?
(A) गणना कार्य करना
(B) डेटा का संग्रह
(C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
Question 47. ATM क्या होता हैं ?
(A) बिना स्टाफ के, नकदी देने
(B) बैंकों के स्टाफ मुक्तयुक्त काउंटर
(C) बैंकों की शाखाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 48. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?
(A) इनपुट
(B) डेटा
(C) नंबर
(D) सभी कथन सत्य है
Question 49. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?
(A) कंप्यूटर
(B) केस
(C) प्रोसेसर
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 50. प्रथम गणना यंत्र है ?
(A) कैलकुलेटर
(B) डिफरेंस इंजन
(C) अबैकस
(D) घड़ी
Question 51. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
(A) बैंक
(B) शेयर बाजार
(C) खेल
(D) पुस्तक प्रकाशन
Question 52. किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?
(A) जॉन माउक्ली
(B) ब्लेज पास्कल
(C) हावर्ड आइकन
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 53. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?
(A) जैक्वार्ड
(B) पावरस
(C) पास्कल
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 54. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?
(A) जॉन माउक्ली
(B) जैक्वार्ड
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) ब्लेज पास्कल
Question 55. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
(A) सुपर कंप्यूटर
(B) लैपटॉप
(C) पर्सनल कंप्यूटर
(D) नोट बुक
Question 56. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?
(A) डिजिटल कंप्यूटर
(B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
(C) हाइब्रिड कंप्यूटर
(D) एनालॉग कंप्यूटर
Question 57. CRAY क्या है ?
(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(C) मिनी कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
Question 58. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
Question 59. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
(A) 1981
(B) 1980
(C) 1976
(D) 1995
Question 60. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
(A) आर्यभट्ट
(B) सिद्धार्थ
(C) अशोक
(D) बुद्ध
Question 61. सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?
(A) मिनी कंप्यूटर
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
Question 62. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
Question 63. भारत में निर्मित ‘परम कम्प्यूटर’ किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मिनी कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
Question 64. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) यूनान
Question 65. IMAC एक प्रकार का है ?
(A) मशीन
(B) प्रोसेसर
(C) प्रोग्राम
(D) रजिस्टर
Question 66. एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?
(A) जी. एकल
(B) एवा लवलेस
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) सीमेन कोर्सकोब
Question 67. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?
(A) जोसेफ मेरी
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जॉन माउक्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 68. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) जोसेफ जैक्युर्ड
(C) ब्लेज पास्कल
(D) वॉन न्यूमान
Question 69. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
(A) चार्ल्स बैबेज ने
(B) सी. वी. रमन ने
(C) रॉबर्ट नायक ने
(D) जे. एस. किल्बी
Question 70. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
(A) आयरन ऑक्साइड
(B) सोडियम पेरोक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 71. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) मापन
(B) गणना
(C) विद्युत
(D) लॉजिकल
Question 72. भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?
(A) IIT, कानपुर
(B) IIT, दिल्ली
(C) CDAC
(D) BARC
Question 73. निम्न में से तेज कौनसा है ?
(A) Registers
(B) CD_ROM
(C) RAM
(D) Cache
Question 74. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC को बनाया था ?
(A) वॉन न्यूमान
(B) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
(C) जोसेफ मेरी
(D) चार्ल्स बैबेज
Question 75. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?
(A) प्रिन्टर
(B) स्कैनर
(C) कीबोर्ड
(D) माउस
Question 76. कीबोर्ड में ‘Function Key’ की संख्या कितनी होती है ?
(A) 16
(B) 12
(C) 19
(D) 14
Question 77. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
(A) प्लॉटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) लाइन प्रिंटर
Question 78. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) मॉनीटर
(B) मैग्नेटिक टेप
(C) ज्वाय स्टिक
(D) मैग्नेटिक डिस्क
Question 79. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?
(A) जेट प्रिन्टर
(B) लेजर प्रिन्टर
(C) थर्मल प्रिन्टर
(D) डाट प्रिन्टर
Question 80. L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?
(A) Liquid Crystal Display
(B) Lead Crystal Device
(C) Liquid Central Display
(D) Light Central Display
Question 81. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?
(A) मॉनिटर
(B) प्रिन्टर
(C) RAM
(D) ROM
Question 82. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?
(A) कीबोर्ड
(B) माउस
(C) जॉयस्टिक
(D) ये सभी
Question 83. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?
(A) फंक्शन
(B) मोडिफायर
(C) अल्फा न्यूमेरिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 84. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?
(A) बारकोडस
(B) स्कैनर्स
(C) प्राइसेस
(D) कोड
Question 85. OCR का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Optical CPU Recognition
(B) Optical Character Recognition
(C) Optical Character Rendering
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 86. निम्न में से कौनसा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) प्रिन्टर
(B) मॉनिटर
(C) प्लॉटर
(D) टचस्क्रीन
Question 87. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) पेन ड्राइव
(C) हार्ड डिस्क ड्राइव
(D) ये सभी
Question 88. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?
(A) हॉरिजॉन्टली
(B) डायगोनली
(C) जिगजैग
(D) वर्टिकली
Question 89. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?
(A) माउस
(B) प्रिन्टर
(C) कीबोर्ड
(D) स्कैनर
Question 90. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?
(A) विलियम इंग्लिश
(B) डगलस एन्जलबर्ट
(C) रोबर्ट जवाकी
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 91. जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?
(A) CPU
(B) RAM
(C) ROM
(D) CDROM
Question 92. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?
(A) बाहरी
(B) भीतरी
(C) सहायक
(D) ये सभी
Question 93. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?
(A) एक्सटर्नल
(B) इंटरनल
(C) वोलाटाइल
(D) A एवं B
Question 94. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?
(A) बाहरी
(B) सहायक
(C) भीतरी
(D) मुख्य
Question 95. निम्न में से कौन RAM नहीं है ?
(A) PRAM
(B) DRAM
(C) FLASH
(D) SRAM
Question 96. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?
(A) Cache
(B) Rom
(C) Flash
(D) Buffer
Question 97. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?
(A) वर्चुअल
(B) प्राइमरी
(C) सेकेंडरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Question 98. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?
(A) रैम
(B) फ्लॉपी
(C) सी डी.
(D) डिस्क
Question 99. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
(A) प्रोजेक्ट डिस्क
(B) ऑब्जेक्ट डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क
(D) ये सभी
Question 100. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?
(A) ऑप्टिकल
(B) मैग्नेटिक
(C) मैग्नेटिक
(D) परसिरटेंट
Answer’s Key
Answer’s Key For General Awareness Questions For Computer Science | ||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
1. (C) | 2. (B) | 3. (C) | 4. (D) | 5. (B) | 6. (D) | 7. (A) | 8. (D) | 9. (D) | 10. (A) | |||
11. (A) | 12. (B) | 13. (D) | 14. (D) | 15. (C) | 16. (B) | 17. (D) | 18. (B) | 19. (C) | 20. (D) | |||
21. (B) | 22. (C) | 23. (A) | 24. (B) | 25. (A) | 26. (C) | 27. (B) | 28. (B) | 29. (C) | 30. (B) | |||
31. (D) | 32. (B) | 33. (C) | 34. (B) | 35. (B) | 36. (D) | 37. (C) | 38. (B) | 39. (A) | 40. (B) | |||
41. (D) | 42. (C) | 43. (D) | 44. (C) | 45. (B) | 46. (D) | 47. (A) | 48. (B) | 49. (C) | 50. (C) | |||
51. (C) | 52. (B) | 53. (D) | 54. (C) | 55. (A) | 56. (A) | 57. (D) | 58. (C) | 59. (C) | 60. (B) | |||
61. (D) | 62. (D) | 63. (D) | 64. (C) | 65. (A) | 66. (C) | 67. (A) | 68. (D) | 69. (D) | 70. (A) | |||
71. (B) | 72. (C) | 73. (A) | 74. (B) | 75. (A) | 76. (B) | 77. (D) | 78. (A) | 79. (B) | 80. (A) | |||
81. (A) | 82. (C) | 83. (B) | 84. (A) | 85. (D) | 86. (D) | 87. (A) | 88. (B) | 89. (D) | 90. (B) | |||
91. (B) | 92. (B) | 93. (A) | 94. (D) | 95. (A) | 96. (A) | 97. (B) | 98. (A) | 99. (C) | 100. (B) |
No Comment
You can post first response comment.