+91 9711414783   [email protected]  

Teaching Aptitude Questions And Answer For DSSSB – PRT, TGT, PGT

Q. 1. अध्यापक के लिए सबसे मूल्यवान ?
(A) उसकी नौकरी है
(B) उसकी गरिमा एवं मर्यादा है
(C) छात्रों का विश्वास है
(D) उसकी शिक्षण के प्रति आस्था है

Q. 2. अच्छा अध्यापक वह है जो ?
(A) मेधावी व परिश्रमी हो
(B) अपने विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो
(C) सदा जीवन व्यतीत करता हो
(D) अपने विषय में प्रवीण हो

Q. 3. शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार से ?
(A) लोकतंत्र मजबूत होता है
(B) अन्धविश्वास में कमी आती है
(C) आर्थिक विकास की दर बढ़ती है
(D) ये सभी

Q. 4. आप स्कूल के बाहर अपने किसी छात्र से किस प्रकार से व्यवहार करेंगें ?
(A) अजनबी की तरह
(B) उससे बात करना पसन्द नहीं करेंगे
(C) बहुत गम्भीर होकर
(D) मित्रों की तरह

Q. 5. शिक्षण क्या है ?
(A) एक कौशल
(B) एक कला
(C) एक क्रिया मात्र
(D) एक तपस्या

Q. 6. शिक्षा तभी सार्थक होगी जब ?
(A) पाठ्यक्रम केन्द्रित हो
(B) छात्र केन्द्रित हो
(C) रोजगार केन्द्रित हो
(D) समाज केन्द्रित हो

Q. 7. शिक्षण की समस्याओं को हल करने का दायित्व किसका है ?
(A) प्रधानाचार्य का
(B) शिक्षकों का
(C) सरकार का
(D) शिक्षाविदों का

Q. 8. शिक्षक की योग्यता एवं आचरण का सबसे अच्छा मूल्यांकन करते हैं ?
(A) उनके प्रधानाचार्य
(B) उनके शिष्य
(C) समाज के सम्भ्रांत लोग
(D) विशेषज्ञ

Q. 9. आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए ?
(A) शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी
(B) छात्रों की मानसिक योग्यता का विकास
(C) छात्रों को साक्षर बनाना
(D) बालकों का सर्वांगीण विकास

Q. 10. पाठ्यक्रम निर्माण में किस बात को मुख्य रूप से ध्यान में रखना चाहिए ?
(A) शिक्षा के उद्देश्यों को
(B) छात्रों की आवश्यकताओं, रुचियों एवं योग्यताओं को
(C) शिक्षण अनुसंधानों को
(D) A और B दोनों

Q. 11. एक प्रधानाचार्य को होना चाहिए ?
(A) छात्रों के लिए प्ररेणादायक
(B) अध्यापकों के लिए समानता का भाव रखने वाला
(C) कुशल प्रबन्धक
(D) ये सभी

Q. 12. आपके अनुसार शिक्षण की योजना पद्धति होनी चाहिए ?
(A) शिक्षक केन्द्रित
(B) प्रोजेक्ट केन्द्रित
(C) पाठ्य पुस्तक केन्द्रित
(D) बालक केन्द्रित

Q. 13. एक अध्यापक का श्रेष्ठतम गुण है ?
(A) अध्यापक के प्रति पूर्ण समर्पण
(B) अध्यापक के प्रति उच्च चरित्र
(C) अध्यापक के प्रति उच्च विचार
(D) अध्यापक की धर्मनिरपेक्षता

Q. 14. अध्यापक मुख्य रूप से किसके प्रति जवाबदेह होता है ?
(A) समाज तथा छात्रों के प्रति
(B) प्रधानाचार्य के प्रति
(C) अभिभावकों के प्रति
(D) सरकार के प्रति

Q. 15. ग्रामीण अंचलों में बच्चों के स्कूल से भागने तथा पढ़ाई छोड़ने का कारण है ?
(A) स्कूल का नीरस वातावरण
(B) छात्रों की बाल श्रमिक बनने को लालसा
(C) छात्रों का अध्यापक से डरना
(D) ये सभी

Q. 16. अध्यापक की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है ?
(A) परीक्षाफल के अनुसार पदोन्नति देकर
(B) कड़े स्कूल प्रशासन द्वारा
(C) अध्यापक के कार्यों की सराहना करके
(D) अच्छा वेतन देकर

Q. 17. शिक्षा शक्ति एवं सत्ता का स्त्रोत है ?
(A) महिलाओं के लिए
(B) पिछड़ों के लिए
(C) बालकों के लिए
(D) A और B दोनों

Q. 18. भारत में शिक्षित बेरोजगारी का प्रमुख कारण है ?
(A) सरकार की रोजगारी के लिए ठोस नीति का न होना
(B) शिक्षा का व्यापक प्रसार
(C) उद्देश्यहीन शिक्षा
(D) घटिया स्तर की शिक्षा

Q. 19. हमे शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए क्योंकि शिक्षा ?
(A) व्यक्ति को विद्वान बनाती है
(B) व्यक्ति को स्वावलम्बी बनाती है
(C) व्यक्ति को अर्थोपार्जन योग्य बनाती है
(D) ये सभी

Q. 20. किस प्रकार का कक्षा नेतृत्व सबसे उत्तम माना गया है ?
(A) प्रभुत्ववादी
(B) सभी का मिलाजुला रूप
(C) लोकतांत्रिक
(D) प्रयोजनवादी

Q. 21. अभिभावक मुलाकात दिवस की सबसे अधिक आवश्यकता पड़ती है ?
(A) प्राइमरी कक्षाओं में
(B) माध्यमिक कक्षाओं में
(C) सेकेण्ड्री कक्षाओं में
(D) कॉलेजों में

Q. 22. ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान का लक्ष्य होना चाहिए ?
(A) प्राइमरी एवं प्रौढ़ शिक्षा का प्रसार
(B) नगरीय सुख-सुविधाओं का विस्तार
(C) उच्च शिक्षा का प्रसार
(D) ये सभी

Q. 23. प्रधानाचार्य अपने अध्यापकों से आशा करता है ?
(A) समर्पण एवं निष्ठा की
(B) आज्ञापालन भाव की
(C) योग्यता एवं ज्ञान की
(D) ये सभी

Q. 24. अभिभावक अपने बालकों के लिए अध्यापकों से आशा करते हैं ?
(A) निष्पक्ष व्यवहार की
(B) सहानुभूति एवं प्रेम की
(C) योग्यता एवं ज्ञान की
(D) A और B दोनों

Q. 25. यदि आपसे किसी गम्भीर विषय पर भाषण देने के लिए कहा जाये, तो आप ?
(A) इस विषय पर मित्रों से सलाह लेंगें
(B) स्पष्ट मना कर देंगे
(C) सहर्ष तैयार हो जायेंगे
(D) कुछ देर का समय मागेंगे

Q. 26. आज के वैज्ञानिक युग में छात्रों को आध्यात्मिकता का ज्ञान देना ?
(A) पिछड़ापन है
(B) आवश्यक है
(C) अनावश्यक है
(D) असम्भव है

Q. 27. विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे ?
(A) सीखने का अवसर मिलता है
(B) व्यक्तित्व का विकास होता है
(C) आत्मविश्वास के विकास में सहायता मिलती है
(D) ये सभी

Q. 28. किसी भी विषय वस्तु को छात्रों को सरलता से सिखाने के लिए अध्यापक का सर्वप्रथम गुण होना चाहिए ?
(A) आत्मविश्वास
(B) विषय वस्तु का ज्ञान
(C) प्रभावी अभिव्यक्ति
(D) सहृदयता

Q. 29. विद्यालय में खेलों के आयोजन का उद्देश्य होता है ?
(A) छात्राओं को किसी कार्य में लगाना
(B) शरीर को हृष्ट-पुष्ट बनाना
(C) प्रतियोगी खेलों के लिए तयारी करना
(D) बालक का सर्वांगीण विकास करना

Q. 30. एक छात्र की दृष्टि से विद्यालय में छात्र-संघ संगठन के बारे में आपकी धारण है ?
(A) इनसे कोई लाभ नहीं है
(B) विद्यालय में दादागिरी फैलती है
(C) शिक्षकों के अन्यायों के विरुद्ध लड़ने का एक साधन है
(D) छात्रों में नेतृत्व की भावना बढ़ती है

Q. 31. शिशुओं के लिए शिशुशाला में आवश्यक है ?
(A) खेल के अवसर प्रदान करना
(B) सामान्य ज्ञान देना
(C) भाषा पढ़ाना
(D) कहानियों सुनाना

Q. 32. एक अच्छी पाठ्य-पुस्तक वह है जो अन्य विशेषताओं के अतिरिक्त अनिवार्य रूप से सम्मिलित करती है ?
(A) परीक्षकों का निर्देश
(B) गृहकार्य के अभ्यास
(C) शिक्षकों को निर्देश
(D) प्रकरणों की सूचि बहुत-से

Q. 33. वर्तमान समय में प्राइमरी शिक्षा की दुर्दशा का मुख्य कारण है ?
(A) एकाकी परिवार
(B) छात्रों का दूरदर्शन में अधिक समय व्यतीत करना
(C) गाइड पुस्तकों पर भरोसा
(D) शिक्षक-छात्र का विषम अनुपात

Q. 34. सभी बच्चों की एक ही समस्या है तो आप उनकी समस्या का समाधन करते हैं ?
(A) एक-एक करके
(B) सामूहिक ढंग से
(C) पहले छोटे बच्चों का
(D) पहले बड़े बच्चों का

Q. 35. जो आपकी सही आलोचना करता है तो उसके साथ आपका व्यवहार अपेक्षित होगा ?
(A) एक मित्र के रूप में
(B) एक मुर्ख के रूप में
(C) एक आलोचना के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 36. एक प्रभावी अध्यापक के लिए आवश्यक नहीं मानते हैं ?
(A) केवल दण्ड देने वाला हो
(B) वह विषय को रोचक बनाता हो
(C) सृजनशील हो
(D) वह उत्तम वक्त हो

Q. 37. प्रभावी संप्रेषण संभव हो सकता है ?
(A) श्रोता के स्तर को जानकर
(B) आपके उचित शब्द प्रयोग से
(C) आपके विस्तृत ज्ञान से
(D) जोर से बोलकर

Q. 38. नैतिक शिक्षा का उत्तरदायित्व होना चाहिए ?
(A) स्कूल के ऊपर
(B) समाज के ऊपर
(C) अभिभावक के ऊपर
(D) धर्म गुरु के ऊपर

Q. 39. छोटे बच्चों की शिक्षा देना जरूरी है परन्तु उनके ऊपर किस प्रकार का बोझ अपेक्षित नहीं है ?
(A) लिखने का बोझ
(B) पढ़ने का बोझ
(C) गृहकार्य का बोझ
(D) विद्यालय जाने का बोझ

Q. 40. जब आपके छात्र उन्नति करते हैं तो आप महसूस करते हैं ?
(A) आत्मसंतोष की भावना
(B) प्रसन्नता की भावना
(C) ईर्ष्या की भावना
(D) आत्मग्लानि की भावना

Q. 41. शिक्षा के माध्यम से कल्याण होता है ?
(A) समाज के सभी वर्गों का
(B) आदर्श परिवार का
(C) मनुष्य के व्यक्तित्व का
(D) छात्र व छात्राओं का

Q. 42. एक अध्यापक के रूप में आप प्राथमिकता देंगे ?
(A) विज्ञान विषयों को
(B) वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विचार को
(C) उच्च विचारों को
(D) आस्था को

Q. 43. आपके अध्यापन करते समय यदि कोई छात्र आपकी त्रुटियों की ओर संकेत करती है तो आप ?
(A) छात्रा को कक्षा के बाद मिलने के लिए कहेंगी
(B) छात्रा को चुप रहने के लिए कहेंगी
(C) स्वीकार कर लेंगी
(D) दूसरे दिन अच्छी तैयारी करके जायेंगी

Q. 44. आपको मालूम हुआ है कि आपके प्रधानाचार्य संस्था में कुछ गलत कार्य कर रहे हैं तो आप ?
(A) उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे
(B) उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे
(C) उस तरफ से अनदेखी करेंगे
(D) साथियों से परामर्श करके ही कोई निर्णय लेंगे

Q. 45. प्रौढ़ शिक्षा किन व्यक्तियों के अधिकार में होनी चाहिए ?
(A) सरकार के हाथ में
(B) शिक्षित व्यक्तियों के हाथ में
(C) गैर-सरकारी समितियों के हाथ में
(D) उपरोक्त सभी के हाथ में

Q. 46. यदि कोई अभिभावक आपसे मिलने कभी नहीं आता है तो आप क्या करेंगे ?
(A) बालक को दण्ड देना प्रारम्भ कर देंगें
(B) बालक पर ध्यान नहीं देंगे
(C) उनसे स्वयं मिलने जायेंगे
(D) अभिभावक को लिखेंगे

Q. 47. शिक्षकों के बीच संघर्ष का सबसे दूषित परिणाम होता है ?
(A) शिक्षण समय में कमी
(B) छात्रों का व्यवहार बिगड़ जाना
(C) पाठ्य सहगामी क्रियायें प्रभावित होना
(D) प्रधानाध्यापक तथा अध्यापकों के सम्बन्ध खराब हो जाना

Q. 48. छात्रों में अनुशासन बनाये रखने के लिए एक शिक्षक की कौन-सी भूमिका सराहनीय है ?
(A) शिक्षक की अपनी योग्यता
(B) शिक्षक का विचार
(C) शिक्षक का व्यक्तित्व
(D) शिक्षक की कक्षा प्रबन्ध की क्षमता

Q. 49. किस विद्वान ने यह कहा था कि शिशु का मस्तिष्क कोरी स्लेट होता है ?
(A) रूसो
(B) प्लेटो
(C) एडलर
(D) बटलर

Q. 50. किस विद्वान ने सिखने के पांच चरण बताए थे ?
(A) फ्रोबेल
(B) हर्बर्ट
(C) प्लेटो
(D) कमीनियम

Q. 51. अनुशासन भंग करने वाले छात्र को दिया गया दंड ऐसा होना चाहिए कि ?
(A) भय के कारण कोई छात्र अनुशासन भंग न करे
(B) वह छात्र हमेशा उसकी याद करके कांप जाए
(C) दण्ड पाने वाला छात्र अपने को सुधार ले
(D) स्कूल भर में उसकी चर्चा हो

Q. 52. किंडरगार्टेन स्कूल सबसे पहले किस देश में खोले गए थे ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) इटली
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस

Q. 53. भाषा सीखने का प्रभावी उपाय है ?
(A) पाठ्य-पुस्तकें पढ़ना
(B) सहायक पुस्तकें पढ़ना
(C) अखबार पढ़ना
(D) वार्तालाप करना

Q. 54. छात्रों के चरित्र-निर्माण में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका किसकी होती है ?v
(A) अध्यापक के उपदेशों की
(B) स्वयं अध्यापक के आदर्श चरित्र की
(C) महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ाने की
(D) धार्मिक शिक्षा की

Q. 55. निम्नलिखित शिक्षण-विधियों में से कौन-सी विधि वास्तविक अनुभवों को प्रदान करने के दृष्टिकोण से उत्तम है ?
(A) भ्रमण विधि
(B) प्रॉजेक्ट विधि
(C) भाषण विधि
(D) पाठ्य पुस्तक विधि

Q. 56. निःशुल्क और अनिवार्य प्राइमरी शिक्षा लागू होने के फलस्वरूप ?
(A) बालकों में साक्षरता बढ़ी है
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता बढ़ी है
(C) देश में साक्षरता बढ़ी है
(D) ये सभी

Q. 57. नर्सरी स्कूलों की शुरुआत किसने की थी ?
(A) डाल्टन
(B) जान डेवी
(C) फ्रोबेल
(D) एनी बेसेंट

Q. 58. शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व ‘अभिरुचि’ है, यह विचार किसका था ?
(A) रूसो
(B) मरिया मान्टेसरी
(C) मैकडूगल
(D) टी. पी. नन

Q. 59. आजकल के आवासीय स्कूलों की तरह भारतीय पद्धति के स्कूल थे ?
(A) मदरसे
(B) आश्रम
(C) गुरुकुल
(D) मकतब

Q. 60. भारत में स्त्री शिक्षा के एक महान समर्थक थे ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) कार्वे
(D) अरविन्दो

Q. 61. बच्चों का प्रथम अध्यापक कौन होता है ?
(A) उनका अपना चेतन मन
(B) उनका पर्यावरण
(C) उनके मां-बाप
(D) अध्यापक

Q. 62. शिक्षण का कार्य ?
(A) हर व्यक्ति कर सकता है
(B) हर व्यक्ति के वश का नहीं
(C) पढ़ा-लिखा व्यक्ति कर सकता है
(D) बहुत-से शिक्षक भी नहीं कर पाते

Q. 63. सीखने का मुख्य तत्त्व है ?
(A) सीखने की इच्छा
(B) अनुकूल परिवेश
(C) प्रेरणा
(D) ये सभी

Q. 64. अच्छे शिक्षक को किसका ज्ञान होना चाहिए ?
(A) शिक्षा मनोविज्ञान
(B) बाल मनोविज्ञान
(C) व्यावहारिक मनोविज्ञान
(D) ये सभी

Q. 65. डेवी के अनुसार शिक्षा एक ?
(A) सामाजिक आवश्यकता है
(B) वैयक्तिक आवश्यकता है
(C) मनोवैज्ञानिक आवश्यकता है
(D) सैद्धान्तिक आवश्यकता है

Q. 66. खेल के माध्यम से शिक्षा ?
(A) मनोवैज्ञानिक है
(B) अमनोवैज्ञानिक है
(C) रचनात्मक प्रवृत्ति को दबाती है
(D) समूह प्रवृत्ति को दबाती है

Q. 67. शिक्षा की खेल विधि का अर्थ है ?
(A) खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा
(B) खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन
(C) खेल की शिक्षा
(D) क्रियाशीलता पर जोर

Q. 68. पाठ-योजना तभी सही बन सकेगी जब शिक्षक को ?
(A) छात्रों के पूर्व ज्ञान का पता हो
(B) विभिन्न शिक्षण विधियों का ज्ञान हो
(C) शिक्षण सिद्धान्तों का ज्ञान हो
(D) ये सभी

Q. 69. अभ्यास से क्या होता है ?
(A) ज्ञान प्राप्त होता है
(B) ज्ञानेन्द्रीयों का प्रशिक्षण होता है
(C) याद होता है
(D) गृह-कार्य नियमित करने की आदत पड़ती है

Q. 70. छात्रों के आवेगों का दमन करने से सम्भतः ?
(A) वे अनुशासन मानने लगते हैं
(B) उनमें विद्रोह भावना पनपने लगती है
(C) उनकी सृजनात्मक शक्ति कुंठित हो जाती है
(D) B और C दोनों

Q. 71. शिक्षा में प्रयोजनवाद की विचारधारा का प्रवर्तक कौन था ?
(A) किलपैट्रिक
(B) पेस्टालॉजी
(C) विलियम जेम्स
(D) जॉन डीवी

Q. 72. शिक्षण की डाल्टन विधि आरम्भ करने का श्रेय किसे है ?
(A) डा. डाल्टन
(B) पार्कहर्स्ट
(C) किलपैट्रिक
(D) पेस्टालॉजी

Q. 73. शिक्षा मनोविज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) हर्बर्ट
(B) स्पेन्सर
(C) पेस्टालॉजी
(D) डीवी

Q. 74. “बच्चों के लिए सबसे उत्तम शिक्षक वह है, जो स्वयं बालक जैसा हो ।” यह कथन किसका है ?
(A) मेंकेन
(B) अरस्तु
(C) रूसो
(D) जॉन लाक

Q. 75. कक्षा में सम्प्रेषण की सबसे शक्तिशाली बाधा है ?
(A) बाहरी हस्तक्षेप
(B) शिक्षण सामग्री का आभाव
(C) शिक्षक के स्तर पर भ्रांति
(D) कक्षा में शोरगुल

Q. 76. प्रभावकारी शिक्षण फलन है ?
(A) स्पष्ठ एवं यथातथ्य संप्रेषण का
(B) उचित कक्षानुशासन का
(C) नियमित अध्यन का
(D) कक्षा में अविलम्ब नियमित रूप से आना

Q. 77. छोटे बच्चों के लिए शिक्षा का माध्यम होना चाहिए ?
(A) मातृभाषा
(B) अंग्रेजी भाषा
(C) क्षेत्रीय भाषा
(D) राष्ट्रभाषा

Q. 78. सन्दर्भ पुस्तकों एवं अन्य पाठ्य-सामग्रियों के अध्ययन से क्या लाभ है ?
(A) ज्ञान में व्यापकता आती है
(B) परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होते हैं
(C) आनन्द प्राप्त होता है
(D) निर्णय शक्ति का विकास होता है

Q. 79. गणित शिक्षण के लिए निम्न में से कौन-सी सम्प्रेषण रणनीति सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(A) निरन्तर गद्य रणनीति
(B) निर्णय तालिका
(C) अल्गोरिथम
(D) स्वन्वेषन रणनीति

Q. 80. छात्रों में आपराधिक प्रवृति एवं युवा अपराधिता का प्रमुख कारण है ?
(A) आवश्यकताओं की पूर्ति न होना
(B) मानसिक मन्दता
(C) कुसमायोजन
(D) ये सभी

Q. 81. शिक्षक की योग्यताओं, प्रयासों एवं उसके व्यवहार का सही मूल्यांकन किया जा सकता है ?
(A) प्रधानाचार्य द्वारा
(B) उसके साथियों द्वारा
(C) उसके छात्रों द्वारा
(D) विशेषज्ञों द्वारा

Q. 82. प्राचीन काल में औपचारिक शिक्षा का स्वरूप था ?
(A) बौद्धिक कौशल का विकास
(B) धार्मिक संस्कारों का ज्ञान
(C) मानव मूल्यों का संप्रेषण
(D) व्यावसायिक शिक्षा

Q. 83. ‘ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड’ नामक कार्यक्रम किसके लिए है ?
(A) प्राइमरी स्कूलों के लिए है
(B) मिडिल स्कूलों के लिए है
(C) सेकेण्डरी स्कूलों के लिए है
(D) सभी स्कूलों के लिए है

Q. 84. स्कूल अनुशासन में निम्न में से किसे प्राथमिक दी जाती है ?
(A) नापसंदीदा व्यवहारों पर अंकुश
(B) छात्रों का योजनाबद्ध विकास
(C) प्रधानाचार्य के आदेशों का अनुपालन
(D) सामाजिक नियमों का सहर्ष परिपालन

Q. 85. आधुनिक अनुशासन का मौलिक दर्शन है ?
(A) होना इच्छित व्यवहारों का पुनर्वलन
(B) नियमों का कड़ाई से पालन
(C) स्वस्थ मार्गदर्शन एवं परामर्श
(D) स्कूलों को शोर मुक्त करना

Q. 86. शिक्षक के किस गुण को छात्र सबसे अधिक पसंद करते हैं ?
(A) उसकी निष्पक्षता
(B) उसका रोब
(C) उसकी समय की पाबंदी
(D) उसकी अनुशासनप्रियता

Q. 87. अध्यापक के रूप में आप छात्रों की निजी समस्याएं ?
(A) कदापि नहीं सुनेंगे
(B) सदैव सुनेंगे
(C) सुनकर प्रधानाध्यापक को बता देंगे
(D) तभी सुनेंगे जब कोई विशेष हो

Q. 88. अध्यापक बनने के बाद आपके विचारानुसार हर अध्यापक के घर पर किस वस्तु का होना जरूरी है ?
(A) पुस्तकालय
(B) सजा हुआ ड्राइंग रूम
(C) टेलीविजन
(D) ये सभी

Q. 89. शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है ?
(A) पाठ्य-पुस्तकों का सतत् मूल्यांकन
(B) पाठ्यक्रम में संशोधन
(C) छात्रों का सतत् मूल्यांकन
(D) अध्यापकों का उच्च वेतन

Q. 90. अध्यापक का कार्य छात्रों में पढ़ाई के प्रति ?
(A) विश्वास पैदा करना है
(B) लगाव पैदा करना है
(C) आस्था पैदा करना है
(D) अनुराग पैदा करना है

Q. 91. कक्षा-शिक्षण में दृश्य सामग्री का प्रयोग करने में आप किस बात का ध्यान रखेंगे ?
(A) उसे नाटकीय ढंग से प्रस्तुत करेंगे
(B) उसके बारे में बच्चों को पहले से पता न हो
(C) वह बच्चों को अज्ञात से ज्ञात की ओर ले जाने वाली हो
(D) वह पाठ्य-वस्तु के अनुरूप हो

Q. 92. छात्रों का विश्वास प्राप्त करने हेतु शिक्षक को उनके साथ ?
(A) माता जैसा व्यवहार करना चाहिए
(B) मित्र जैसा व्यवहार करना चाहिए
(C) गुरु जैसा व्यवहार करना चहिए
(D) पिता जैसा व्यवहार करना चाहिए

Q. 93. छात्रों में किसका विकास आपकी दृष्टि में सबसे महत्वपूर्ण है ?
(A) काम में लगन
(B) धर्मानुराग
(C) श्रम का महत्व
(D) आत्मविश्वास

Q. 94. निम्नलिखित में से किसने कह था – प्रेरणा छात्र में रूचि उतपन्न करने की कला है ?
(A) थामसन
(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(C) मैकाले
(D) कोठारी

Q. 95. कठिन शब्दों का अर्थ समझाने का व्यावहारिक ढंग है ?
(A) उनका पर्यायवाची शब्द बताना
(B) उनको वाक्य में प्रयोग करके बताना
(C) उनका विलोम शब्द बताना
(D) ये सभी

Q. 96. ऋग्वेद में कहा गया है कि शिक्षा ?
(A) सभ्य समाज का लक्षण है
(B) विद्या है
(C) जीवन का अंतिम लक्ष्य है
(D) प्रकाश का स्त्रोत है

Q. 97. शिक्षा संस्कृति का परिरक्षण ही नहीं करती वरन उसको ?
(A) समृद्ध भी बनाती है
(B) लोकरंजक भी बनाती है
(C) आध्यात्मिक भी बनाती है
(D) परिभाषित भी करती है

Q. 98. गाँधी जी की बेसिक शिक्षा का उद्देश्य बालक को ?
(A) ज्ञान का सागर बनाना था
(B) अहिंसा और सत्य का पाठ पढ़ाना था
(C) समाज की आवश्यकतओं के अनुरूप ढालना था
(D) सत्य का साक्षात्कार करना था

Q. 99. मनोविश्लेषण विचारधारा का प्रमुख प्रवर्तक किसे मन जाता है ?
(A) करेन हॉर्नी
(B) थार्नडाइक
(C) फ्रोबेल
(D) सिगमंड फ्राइड

Q. 100. शिक्षण में भिन्न भिन्न शिक्षण-विधि का प्रयोग करने से क्या होता है ?
(A) छात्रों का ध्यान केंद्रित रहता है
(B) छात्रों को भली प्रकार समझ में आता है
(C) कक्षा की पढ़ाई रोचक बन जाती है
(D) ये सभी

Answer’s Key

Answer’s Key For Teaching Aptitude Questions
1.(C) 2.(B) 3.(D) 4.(C) 5.(A) 6.(B) 7.(B) 8.(B) 9.(D) 10.(D)
11.(D) 12.(D) 13.(A) 14.(A) 15.(A) 16.(C) 17.(D) 18.(C) 19.(B) 20.(C)
21.(A) 22.(A) 23.(D) 24.(D) 25.(C) 26.(B) 27.(D) 28.(C) 29.(D) 30.(D)
31.(A) 32.(C) 33.(D) 34.(B) 35.(A) 36.(A) 37.(A) 38.(A) 39.(C) 40.(A)
41.(A) 42.(B) 43.(C) 44.(B) 45.(C) 46.(D) 47.(B) 48.(D) 49.(B) 50.(B)
51.(C) 52.(C) 53.(D) 54.(B) 55.(A) 56.(D) 57.(C) 58.(D) 59.(C) 60.(C)
61.(C) 62.(B) 63.(D) 64.(D) 65.(C) 66.(A) 67.(A) 68.(D) 69.(B) 70.(D)
71.(C) 72.(B) 73.(A) 74.(A) 75.(C) 76.(A) 77.(A) 78.(A) 79.(C) 80.(D)
81.(C) 82.(B) 83.(A) 84.(D) 85.(C) 86.(A) 87.(B) 88.(A) 89.(C) 90.(D)
91.(D) 92.(B) 93.(D) 94.(A) 95.(D) 96.(A) 97.(A) 98.(C) 99.(D) 100.(D)

FEW SEATS ARE LEFT, JOIN TODAY !

For Detailed Information Related to Fee, Course Duration & Class Timings –

Kindly Call Us at (For Delhi : 09711414783, Jaipur : 07290027963, Varanasi: 09873497776)

You may also like

No Comment

You can post first response comment.

Leave A Comment

Please enter your name. Please enter an valid email address. Please enter a message.